Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsAttempted Burglary Foiled in Nadigaon Youth Caught Red-Handed

परिजन बरात में, चोर तोड़ने लगा ताला

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नदीगांव में बुधवार की रात एक युवक बंद कमरे के ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। उसे रंगे हाथों पकड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 8 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
परिजन बरात में, चोर तोड़ने लगा ताला

बागेश्वर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत नदीगांव में बुधवार की रात एक युवक बंद कमरे के ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। उसे रंगे हाथों पकड़ लिया बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नवल किशोर परिहार निवासी नदीगांव ने बताया कि बुधवार को उनके चचेरे भाई की शादी थी। परिवार के सभी लोग घर में ताला लगाकर शादी में शामिल होने गए थे। करीब नौ बजे उनका बड़ा भाई किसी काम से घर लौटा। उनके मकान में लगे ताले को एक युवक तोड़ने का प्रयास कर रहा था। उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। उन्होंने रात में ही कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाल ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें रात में मिल गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें