देहरादून सम्मेलन में बागेश्वर से जाएंगे पूर्व सैनिक
असम राईफल्स की पूर्व संगठन की बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। आगामी 21 फरवरी को देहरादून में पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें महानिदेशक ले. जनरल वीके लखेड़ा शामिल होंगे। पेंशन और अन्य...
असम राईफल्स पूर्व संगठन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। कहा कि आगामी माह में देहरादून में पूर्व सैनिक सम्मेलन है। जिसमें जिले से भी पूर्व सैनिक बढ़चढ़कर भागीदारी करेंगे। स्थानीय होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरीश जोशी ने की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के असम राईफल्स के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन 21 फरवरी को देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन में असम राईफल्स के महानिदेशक ले. जनरल वीके लखेड़ा प्रतिभाग करेंगे। यह सम्मेलन 13 जिलों का होगा। उन्होंने कहा कि कर्नल हरीश कुमार ने फोन पर बताया कि लंबित समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। पेंशन के अलावा अन्य समस्याएं भी महानिदेशक के सम्मुख रखीं जाएंगी। 2006 से पहले के पेंशनरों, वीर नारियों की भी वहां उपस्थिति अनिवार्य है। उनकी पेंशन असमानता पर भी मंथन होगा। इसके अलावा असमर्थ लोगों को कान की मशीन, लाठी, व्हील चेयर आदि भी वितरित की जाएंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 फरवरी को बस के माध्यम से पूर्व सैनिक देहरादून कूच करेंगे। बैठक में बचे सिंह, प्रताप सिंह, मदन सिंह, नंदन सिंह, हीरा बल्लभ, महिपाल सिंह, राम सिंह, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।