Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsAssam Rifles Veterans Meeting Pension Issues and Upcoming Protests

पुराने पेंनशरों को मिल रही कम पेंशन

असम राईफल्स के पूर्व सैनिकों की बैठक बनकोटी भवन सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में, पूर्व सैनिकों ने पेंशन में भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने 14 फरवरी को देहरादून कूच करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 29 Jan 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
पुराने पेंनशरों को मिल रही कम पेंशन

असम राईफल्स पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई। बनकोटी भवन सभागार में जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी ने बैठक की अध्यक्षता की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पुराने पेंशनरों को पेंशन कम मिल रही है। जिसके समाधान के लिए पत्र लिखा गया है। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव है। कहा कि 14 फरवरी को देहरादून कूच करेंगे। वहां 15 फरवरी को असम राईफल्स के महानिदेशक जे. जनरल वीके लखेड़ा भी आ रहे हैं। उनसे समस्याओं के सामधान को लेकर मंथन किया जाएगा। जिसमें अधिकाधिक संख्या में पूर्व सैनिकों को वहां जाना है। कहा कि आगामी 24 मार्च को असम राईफल्स का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पुष्कर सिंह, गोपाल राम, गोविंद सिंह, मोहन सिंह, दीवान सिंह, भूपाल सिंह, प्रताप सिंह, नंदन सिंह, मोहन गिरी, चंदन सिंह, धन सिंह, सुरेंद्र सिंह, भगवती देवी, बचे सिंह, प्रेमा देवी, शीला देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें