पीआरडी जवानों का 17 से अनिश्चिकालीन धरने का ऐलान पीआरडी जवानों ने मांगी ड्यूटी

साल भर ड्यूटी नहीं मिलने से प्रांतीय रक्षक दल के महिला-पुरुष जवान नाराज हैं। उन्होंने शीघ्र ड्यूटी नहीं मिलने पर 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया...

हिन्दुस्तान टीम बागेश्वरTue, 11 Dec 2018 06:58 PM
share Share

प्रांतीय रक्षक दल के महिला-पुरुष जवानों को ड्यूटी नहीं मिल रही है। इससे नाराज पीआरडी जवानों ने 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की ऐलान कर दिया है।इस दौरान उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग पर भी अनदेखी का आरोप लगाया।

मंगलवार को जवानों ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पीआरडी महिला-पुरुषों को साल भर में सिर्फ तीन माह की ड्यूटी दी जा रही है। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उनकी अनदेखी कर रहा है। तीन माह की नौकरी से उनके परिवार का भरण-पोषण होना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने साल के 12 माह ड्यूटी की मांग की है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें 15 दिसंबर तक साल के 12 माह ड्यूटी नहीं दी गई तो वे 17 दिसंबर से कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे और एसबीआई तिराहे पर भी धरना देंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। यहां नेहा, पुष्पा, मनीष, सुंदर, प्रताप, नवीन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें