मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने पर गुस्सा
ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है क्योंकि शांतिबाजार-मटखाव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, हालांकि इसे स्वीकृत किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने...
स्वीकृत होने के बावजूद भी शांतिबाजार-मटखाव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि शांतिबाजार-मटखाव मोटरमार्ग स्वीकृत हो गया है। लेकिन लोनिवि के अधिकारियों की बहानेबाजी के चलते मोटरमार्ग का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। लोनिवि बैंड व एलाईमेंट का बहाना बनाकर सड़क को लटका रहा है। जिससे ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि के अभियंता बार-बार जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलाईमेंट का भौतिक सत्यापन भूस्वामियों के सामने किया जाए। उन्होंने सीएम से लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र सड़क का निर्माण शुरू करवाने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन भेजने वालों में कटारमल के ग्राम प्रधान हरीश भट्ट, सरपंच तारा दत्त भट्ट, राजेंद्र सिंह राना,देवी दत्त, बाला दत्त भट्ट, नारायण दत्त, रमेश चंद्र पांडे, भारत भूषण पांडे, हरीश जोशी आदि ग्रामीण शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।