ओवर लोडिंग की तो होगी कार्रवाई
अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुए बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई है। स्कूल बसों सहित, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ हरीश...
अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुए बस हादसे के बाद जिले में पुलिस व परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है। दोनों ही विभाग लोगों को ओवर लोडिंग को लेकर जागरूक कर रहे हैं। साथ ही जो लोग नहीं मान रहे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें स्कूली बस भी शाामिल हैं। स्कूल बस भी ओवर लोडिंग में पीछे नहीं हैं। ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी एआरटीओ हरीश रावल लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गत दिनों उन्होंने टैक्सी चालकों व मालिकों के साथ बैठक की। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को भी आगाह किया। इस बार रोडवेज व केएमओयू के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में ओवर लोडिंग कतई सहन नहीं होगी। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। जितने सीट में वाहन पास है उससे एक भी अधिक सवारी न बैठाएं। वाहनों की हमेशा फिटनेस भी चेक कराएं। स्कूल प्रबंधन को भी आगाह किया कि यदि भविष्य में उनके वाहन ओवर लोडिंग में लिप्त पाए गए तो चालान के अलावा बड़ी कार्रवाई भी होगी। इस मौके पर उमेश चंद पांडे, हिमांशु कुंवर, बहादुर सिंह, विजय तिवारी तथा खष्टी बल्लभ उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।