राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेने 19 विद्यार्थी रवाना
बागेश्वर के 19 विद्यार्थी नानकमत्ता में आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इस उत्सव में राइंका सलानी, राइंका सोंग और राइंका कपकोट के विद्यार्थी विभिन्न कला विधाओं में...
बागेश्वर, संवाददाता। नानकमत्ता में आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव में भाग लेने के लिए जिले के 19 विद्यार्थी रवाना हो गए हैं। विभिन्न विद्याओं में आयेाजित उत्सव में तीन विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इससे पहले जिले के विद्यार्थी राष्ट्रीय कला उत्सव में अपना लोहा मनवा चुके हैं। इस बार भी यहां के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। मार्ग दर्शक शिक्षक डॉ. हरीश सिंह दफौटी, माधवी आर्या, हरीश राम के नेतृत्व में 19 विद्यार्थी सोमवार को नानकमत्ता के लिए रवाना हुए। दफौटी ने बताया कि 26 से 28 नवंबर तक यह राज्य स्तरीय उत्सव आयोजित होगा। इसमें राइंका सलानी के बच्चे लोकनृत्य, कहानी वाचन व दृश्य कला में प्रतिभाग कर रहे हैं। राइंका सोंग के लोक वाद्य में तथा राइंका कपकोट की छात्राएं लोक गायन उत्सव में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद प्रतिभागियों का चयन हुआ है। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में जाएंगे। डॉ. दफौटी ने बताया कि जिले के विद्यार्थी पिछले चार सालों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहे हैं। इस बार भी उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।