Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़baba ramdev praises jenny milk after drinking

बाबा रामदेव को गधी का दूध पीकर मजा आ गया, खुद ही निकाल कर पहली बार चखा स्वाद; वीडियो

बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसे स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की। बाबा रामदेव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 3 Dec 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on

योग गुरु बाबा रामदेव प्राकृतिक जीवनशैली के बड़े पैरोकार हैं। योग के साथ देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले बाबा रामदेव ने अब गधी के दूध की महिमा का वर्णन किया है। बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसे स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की। बाबा रामदेव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर गधी के दूध निकालने का वीडियो शेयर किया। बाबा रामदेव ने बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है, जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं। बाबा रामदेव ने संस्कृत में गधी का नाम बताते हुए कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टोनिक और सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है।

बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर इसका स्वाद लिया। गधी का दूथ पीकर बाबा रामदेव ने इसकी खूब वाहवाही की। उन्होंने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे। मुंह में एक चम्मच दूध लेकर बाबा रामदेव ने कहा, 'सच में वेरी टेस्टी... सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।' इसके बाद बाबा रामदेव ने कई चम्मच दूध पीया।

बाबा रामदेव ने कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा इसकी दूध से नहाया करती थी, यही उनकी सुंदरता का राज था। बाबा रामदेव ने कहा कि 'वैशाख नंदनी' के दूध की इतनी महिमा है, इतना गुणकारी है, औषधीय गुणों से भरपूर है, इसका दूध और दही बहुत उपयोगी है। ऐसे हर जीव का सम्मान करना चाहिए, आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अनादर ना करें। हर जीव जो इस पृथ्वी में है उसकी बहुत महिमा है, इसलिए कभी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें