Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़anm centre rules will be changed now open at 3000 population youth employment

ANM सेंटर के मानकों में होगा बदलाव, पहाड़ों पर 3000 की आबादी पर खुलेंगे; युवाओं को फायदा

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तीन हजार की आबादी पर एएनएम सेंटर खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार इसके लिए एएनएम सेंटर से जुड़े मानकों में बदलाव करने जा रही है। आबादी के नियम के चलते पहाड़ पर एएनएम सेंटर काफी दूर-दूर हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादून। विमल पुर्वालFri, 7 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
ANM सेंटर के मानकों में होगा बदलाव, पहाड़ों पर 3000 की आबादी पर खुलेंगे; युवाओं को फायदा

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तीन हजार की आबादी पर एएनएम सेंटर खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार इसके लिए एएनएम सेंटर से जुड़े मानकों में बदलाव करने जा रही है। राज्य में फिलहाल मैदानी क्षेत्रों में 10 हजार और पहाड़ी इलाकों में पांच हजार की जनसंख्या पर एएनएम सेंटर खोलने का मानक है।

आबादी के इस नियम के चलते पहाड़ पर एएनएम सेंटर काफी दूर-दूर हैं। इससे गर्भवतियों और आमजन के साथ एएनएम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सभी की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने मानक बदलने का निर्णय लिया है। इस के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में तीन हजार की आबादी पर एएनएम सेंटर खोलने का मानक बनाने की योजना है।

मैदान में भी पांच हजार की आबादी का मानक लागू किया जाएगा। दूसरी ओर, ज्यादा एएनएम सेंटर खुलने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानकों में बदलाव के बाद राज्य में एक हजार से ज्यादा नए एएनएम सेंटर खुल सकते हैं। हालांकि इस संदर्भ में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। इसके प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद ही कार्रवाई शुरू होगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा, 'राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और जनता की सुविधा को देखते हुए एएनएम सेंटर की स्थापना के मानकों में बदलाव का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों को इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें