Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाYouth Wing Protests Against Frequent Closure of Almora-Haldwani NH

‘क्वारब सड़क बंद होने से व्यापार और पर्यटन हो रहा प्रभावित

आप यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने डीएम आलोक कुमार पांडे को ज्ञापन देकर अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच के बार-बार बंद होने की समस्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सड़क बंद होने से व्यापार और पर्यटन पर नकारात्मक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 22 Nov 2024 07:52 PM
share Share

आप यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीएम आलोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच के बार-बार बंद होने पर नाराजगी जताया। कहा कि सड़क बंद होने से व्यापार और पर्यटन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने जल्द सड़क की समस्या का समाधान निकालने की मांग की। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम से मुलाकात की। कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास मलबा आने से बार-बार बंद हो रही है। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। सड़क के बंद होने से पर्यटन के साथ-साथ व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि सड़क की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए। स्थाई समाधान होने तक अतिरिक्त समाधान ढूंढा जाय। ताकि जनता को दिक्कतों का समाना ना करना पड़े। साथ ही कहा कि बिना भूगर्भ और विशेषज्ञों की राय लिए पहाड़ी को काटा गया है। इसके कारण ही पहाड़ लगातार टूटकर गिर रहा है। कार्यकर्ताओं ने 15 दिनों के भीतर समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां अजय भट्ट, धीरज पंत, मुकेश बिष्ट, मुकेश अधिकारी, शिफात कुरैशी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें