रानीखेत की योग शिक्षिका मीनू कोटद्वार में सम्मानित
गत दिनों कोटद्वार में महिला पंतजलि कार्यसमिति की बैठक में रानीखेत की योग शिक्षिका मीनू को सम्मानित किया गया। उन्हें महिला पतंजलि की राष्ट्रीय प्रभारी देव प्रिया ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।...
गत दिनों कोटद्वार में महिला पंतजलि कार्यसमिति की बैठक में रानीखेत की योग शिक्षिका मीनू को सम्मानित किया गया। उन्हें महिला पतंजलि की राष्ट्रीय प्रभारी देव प्रिया ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय में उत्कृष्ठ योगदान देते हुए उनकी कार्यकुशलता पर उन्हें सम्मान मिला है।
बीते 17 सितंबर को कोटद्वार में महिला पतंजलि कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भर से भारी संख्या में महिलाएं एवं योग शिक्षिकाएं जुटी। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से पहुंची महिलाओं को योग के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की ओर से योग के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कैंट इंटर कालेज रानीखेत में योग की शिक्षिका मीनू को भी सम्मानित किया गया। महिला पतंजलि समिति अल्मोड़ा जिला महामंत्री विमला रावत ने बताया कि, कार्यक्रम में महिलाओं को योग शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए जो रोजगार के लिए भी सहायक होंगे। यहां राज्य प्रभारी भास्कर ओली, सह प्रभारी लक्ष्मी शाह, कमला रेखाड़ी सहित राज्य भर से भारी सख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।