नहर की सफाई करना भूला विभाग, महिलाओं ने खुद उठाया बीड़ा
चौखुटिया में बारिश से रामगंगा की नहर में आया मलबा चौखुटिया में बारिश से रामगंगा की नहर में आया मलबा चौखुटिया में बारिश से रामगंगा की नहर में आया मलबा
चौखुटिया में बारिश से रामगंगा की नहर में आया था मलबा मलबा आने के लंबे समय बाद भी विभाग बना रहा अंजान
पुरुषों के साथ महिलाओं ने संभाला नहर की सफाई का मोर्चा
चौखुटिया, संवाददाता। बारिश के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से धुधलिया नहर मलबे से पट गई थी। खेतों की सिंचाई का मार्ग अवरूद्द हो गया था। निरीक्षण के बाद भी सिंचाई विभाग नहर की सफाई को लेकर अनजान बना रहा। लंबे समय के बाद भी जब नहर की सफाई नहीं होने पर रविवार को क्षेत्र की महिलाओं ने स्वयं नहर की सफाई की।
राममगंगा से नहरों के माध्यम से खतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचता है। पिछले दिनों नदी में आई बाढ़ से नहर का हैड मलवे से पट गया था। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया। मगर नहर की सफाई का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। रविवार को नगर पंचायत धुधलिया वार्ड की महिलाओं ने कुछ पुरुषों के साथ स्वयं हाथों में फावड़ा, बेल्चा, कुदाल लेकर नहर की सफाई करी। नगर से मलबा हटाकर सिंचाई मार्ग खोला। पंचायत की महिलाएं और पुरुष हाथों में औजार लिए रामगंगा तट के पास नहर हेड पर पहुंचे। सामूहिक रूप से नहर से भारी पत्थर व मलबा हटाया। खेतों की सिंचाई की स्वयं व्यवस्था की। महिलाओं ने सफाई का स्वयं जिम्मा लेकर विभाग को आईना दिखाने का काम किया है। श्रमदान व स्वच्छता अभियान में चंद्रा अटवाल, बचुली बौरा, गीता देवी, राधा देवी, गोविंदी देवी, कमला देवी, शांति देवी, पार्वती देवी, जानकी अटवाल, सरस्वती देवी, तुलसी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, भगा देवी, लीला देवी, प्रताप सिंह अटवाल, गोविंद सिंह, सुंदर सिंह व गोपाल सिंह आदि रहे l
फोटो- 19एएलएम 10पी
परिचय- चौखुटिया में रविवार को महिलाओं ने नहर की सफाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।