Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsWomen Congress Protests Against Opening Liquor Shop in Devlikhet Binser Mahadev Area

देवलीखेत में शराब की दुकान के विरोध में महिला कांग्रेस

महिला कांग्रेस ने बिनसर महादेव क्षेत्र के देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने का कड़ा विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार मंदिर क्षेत्रों को भी नहीं छोड़ रही है। महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 5 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
देवलीखेत में शराब की दुकान के विरोध में महिला कांग्रेस

स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव क्षेत्र के अंतर्गत देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने को लेकर महिला कांग्रेस ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार मंदिर क्षेत्रों को भी नहीं छोड़ रही है। कहा कि वैध और अवैध शराब का वह लोग पुरजोर विरोध करेंगे। प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में चुनाव में महिलाओं को मिले आरक्षण को गंभीरता से लागू करने की मांग भी उठाई। शुक्रवार को महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता पवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को भेजा। जिलाध्यक्ष गीता पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित किया था, जिसके चलते महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़े। लेकिन इस कानून का सही तरीके से अनुपालन नहीं हो पा रहा है। साथ ही सोनी-देवलीखेत क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने पर आक्रोश जताया। कहा अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। जिसका सीधा असर महिलाओं और युवाओं पर पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में महिला नगर अध्यक्ष नेहा महरा, नीलम आर्य, उमेश भट्ट, संयोजक कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी, पूर्व प्रमुख रचना रावत आदि मौजूद रहे।

शराब के विरोध में अनशन 14वें दिन जारी

रानीखेत। शराब की दुकान खोलने के विरोध में सोनी में क्रमिक अनशन 14वें दिन भी जारी रहा। अनशन स्थल पर समर्थन देने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत में बिनसर की पवित्र धरती पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। कृषक कृषि बागवानी संगठन के महासचिव दीपक करगेती, हिमांशु आर्या ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शराब की दुकान के मसले को लेकर मौन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें