‘प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लेवल 11 के पद सृजित करें
मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई जिसमें अधिकारियों ने लेवल 11 के पद सृजन, कार्य व उत्तरदायित्व शासन स्तर से जारी करने की मांग की। समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा...

मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लेवल 11 के पद सृजित करने, कार्य व उत्तरदायित्व शासन स्तर से जारी करने आदि की मांग की। बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के फुलफ्लैश कार्यदायित्वों और अधिकारों को शासन से स्वीकृत करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति का एक अवसर प्रदान करने के लिए प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लेवल 11 के पद सृजन करने, आहरण वितरण का अधिकार करने, ढांक संचालन करने का पूर्ण अधिकार प्रदान करने, लोक सूचना अधिकारी के रूप में पूर्ण प्रशिक्षण आदि की मांग की।
बैठक में टेचन कुमार प्रजापति, दिनेश कसंवाल, सुशीला रावत, दिनेश जोशी, धीरेंद्र कुमार पाठक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।