रानीखेत में मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश के आसार

रानीखेत नगर और क्षेत्र में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से आसमान में बादल छाने के बाद देर शाम तक आसमान घने बादलों से पट गया है। रात के वक्त मौसम के तेवर और अधिक तल्ख होने के साथ बारिश के...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाSun, 11 Feb 2018 10:30 PM
share Share

रानीखेत नगर और क्षेत्र में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से आसमान में बादल छाने के बाद देर शाम तक आसमान घने बादलों से पट गया है। रात के वक्त मौसम के तेवर और अधिक तल्ख होने के साथ बारिश के आसार बन गए हैं। वहीं, बादलों के बीच दिन भर सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। जाड़ों के सीजन में इस बार बारिश न के बराबर होने से शुष्क सर्दी का असर बना हुआ है, हालांकि गत 24 जनवरी को बारिश व बर्फबारी जरूर हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद ही मौमस खुल गया। इसके बाद से मौसम लगातार साफ बने रहने से तापमान में काफी बढ़ोतरी हो चली थी। फरवरी का पहला हफ्ता बीतने के बाद गर्मी का एहसास होने लगा था। इधर, रविवार को मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट बदल ली। सुबह से आसमान में बादल छा गए। दिन ढलने के साथ ही देर शाम तक घनघोर घटाएं घिर आईं। वहीं, बादलों के साथ दिन भर सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल किया। मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते तापमान में गिरावट आने से ठंड एक बार फिर बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें