Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsWeather Changes in Almora Rain Disrupts Holi Celebrations

अल्मोड़ा में बूंदाबांदी से फिर हुआ ठंड का एहसास

गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक बदलता रहा मौसम का मिजाज सुबह धूप,

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 13 March 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में बूंदाबांदी से फिर हुआ ठंड का एहसास

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह धूप, दिन में बादल के बाद शाम को कुछ देर रिमझिम बारिश हुई। इससे लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ। बीते कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ था। इससे तापमान भी करीब 25 डिग्री तक पहुंचने लगा था। गुरुवार को सुबह के समय आसमान पूरी तरह साफ रहा। इससे लोग होली के रंग में रंगने के लिए घरों से निकले। दोपहर होते-होते आसमान में बादलों का जमावड़ा लगने लगा। कुछ ही देर में पूरा आसमान काले बादलों के आगोश में आ गया। शाम करीब 4:45 बजे एकाएक बारिश शुरू हो गई। इससे होली में खलल पड़ गया। लेकिन कुछ देर की रिमझिम बारिश के बाद फिर से धूप खिल उठी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, बादल छाने और हल्की बारिश से तापमान में कुछ गिरावट आ गई। साथ ही हल्की हवाओं ने भी लोगों को परेशान किया। गुरुवार नगर का अधिकतम तापमान 24 तो न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।