कोसी से लिफ्टिंग नहीं होने से पानी को जूझे नगरवासी
कोसी में बुधवार रात बिजली आपूर्ति बाधित होने से जल संस्थान के पम्प ठप पड़ गए, जिससे गुरुवार को नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली सुबह साढ़े सात...
कोसी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से बुधवार रात जल संस्थान के पम्प ठप पड़ गए। पानी लिफ्ट नहीं होने से गुरुवार को नगर में पेयजल आूपर्ति बाधित रही। पानी नहीं आने से लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। कोसी में बुधवार रात बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बिजली नहीं होने से रात करीब 12 बजे से जल संस्थान के पम्पों से पानी लिफ्ट होना बंद हो गया। रात भर जल संस्थान के पम्प पूरी तरह ठप रहे। सुबह साढ़े सात बजे के बाद बिजली बहाल हो सकी। तब जाकर जल संस्थान के पम्पों से पानी लिफ्ट होना शुरू हो सका। साढ़े आठ घंटे से भी अधिक समय तक पम्प ठप रहने से बुधवार को लोगों को पेजयल संकट से जूझना पड़ा। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में दिन भर पेजयल आपूर्ति बाधित रही। आपूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। पानी के लिए प्राकृतिक जल स्त्रोतों नौलों, धारों आदि की दौड़ लगाई। लोगों का काफी समय पानी जुटाने में ही बीता। हालांकि जल संस्थान के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे के बाद पानी लिफ्ट होना शुरू हो गया था। इससे कुछ जगहों पर पेयजल आपूर्ति बहाल भी की गई। अधिकारियों के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को नगर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह सुचारू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।