पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर लोगों में रोष
शशिखाल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया है। शुक्रवार को लोगों ने एसडीएम के माध्यम से जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा, जिसमें पेयजल किल्लत से जल्द निजात दिलाने...

शशिखाल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को लोगों ने एसडीएम के माध्यम से जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। जल्द पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा कि रामगंगा पेयजल योजना से शशिखाल बाजार में पेयजल आपूर्ति तीन से चार दिन बाद हो रही है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कहा कि मुख्य टैंक से शशिखाल टैंक तक जो पाइप लाइन बिछाई गई है वह अन्य गांवों की अपेक्षा पतली है। इससे शशिखाल का टैंक भरने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है। टैंक से लोगों को पानी वितरित किया जाता है, लेकिन इससे सभी को पानी नहीं मिल पाता। ग्रामीणों ने शशिखाल में बिछाई गई पतली पाइपलाइन को बदलकर मोटी पाइपलाइन बिछाने की मांग की। ताकि पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति हो सके। यहां अर्जुन सिंह रावत, श्याम लाल वर्मा, मनोज सिंह, घनानंद शर्मा, संग्राम सिंह, सुंदर लाल वर्मा, सरोज देवी आदि रहे। वहीं, एसडीएम सल्ट रिंकू बिष्ट ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता से वार्ता कर जल्द समाधान करने को कहा है।
पेयजल आपूर्ति समस्या का निदान प्रमुखता से करने के लिए जेई को निर्देशित किया गया है। जल्द ही उपभोक्ताओं को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।
- समीर प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।