पीएम को भेजा 1 हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र
हवालबाग विकास खंड के ग्रामीणों ने 11 दिनों से धरना दिया है और प्रधानमंत्री मोदी को 1 हजार हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कोसी...

अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से धरना दे रहे हवालबाग विकास खंड के अनेक गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को 1 हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजा है। पत्र में आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रनीति संगठन के बैनर तले हवालबाग ब्लॉक के खूंट, धामस, सैनार, रौनडाल और चाण गांव के ग्रामीण कोसी नदी में पुल बनाने, जीआईसी खूंट में पेयजल की व्यवस्था किए जाने और पहाड़ी समुदाय के लोगों को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से गांधी पार्क में बैठकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनकी किसी ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन जानबूझकर उनकी अनदेखी कर रहा है। जिसे वह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का भेजे पत्र में उनकी समस्याओं की शीघ्र संज्ञान लेने की मांग भी उठाई है। धरना सभा में प्रताप सिंह, पूरन बोरा, प्रत्येष पांडे, अवनी कुमार अवस्थी, गोविंद प्रसाद, दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता, कमलेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।