चौखुटिया में मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे रहे ग्रामीण
चौखुटिया के गोदी तिराहे पर ग्रामीणों का अनशन जारी चौखुटिया के गोदी तिराहे पर ग्रामीणों का अनशन जारी चौखुटिया के गोदी तिराहे पर ग्रामीणों का अनशन जारी
चौखुटिया, संवाददाता। क्षेत्र की समस्याओं के लिए शुक्रवार को भी गोदी तिराहे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन रख शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन को चेताया। खीड़ा-तड़ागताल-गोदी संघर्ष समिति के बैनर तले 19 वें दिन भी ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन जारी रखा। शुक्रवार को क्रमिक अनशन पर समिति के कुंवर सिंह कठायत, गोपाल सिंह और विशन राम बैठे। सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने कहा कि लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से आज ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक समस्याओं का निदान नहीं होगा। ग्रामीण आंदोलन पर डटे रहेंगे। ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने, तड़ागताल झील के सौंदर्यीकरण आदि की मांग की। पांच नवम्बर को आक्रोश रैली निकालने का भी आह्वान किया। यहां समिति के अध्यक्ष भुवन कठायत, हिमांशु बिष्ट, खीम सिंह, बचे सिंह ठकायत, लाल सिंह वेडिया, चंदन भंडारी ,नारायण सिंह, उत्तम सिंह, पूरन सिंह, हर्ष सिंह, गोविंद सिंह, राजेंद्र शाही आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।