सड़कों की बदहाली पर ग्रामीण अनशन पर बैठे
चौखुटिया में ग्रामीणों ने खराब सड़कों के खिलाफ गोदी तिराहे पर क्रमिक अनशन शुरू किया। उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। लंबे समय से सड़कों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 14 Oct 2024 11:58 AM
Share
चौखुटिया। तड़ागताल, खीड़ा, गोदी क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार से विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने गोदी तिराहे पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। लंबे समय से ग्रामीण सड़कों के सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने जल्द सड़कें नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।