अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने किया आक्रोश रैली का ऐलान
चौखुटिया के गोदी तिराहे पर ग्रामीण पिछले 15 दिनों से अनशन पर हैं। समस्याओं के समाधान में लापरवाही से नाराज होकर उन्होंने 5 नवंबर को आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है। आंदोलन जारी है, जिसमें सड़क,...
चौखुटिया। गोदी तिराहे पर ग्रामीण बीते 15 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। इससे नाराज लोगों ने पांच नवंबर को आक्रोश रैली निकालने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को भी लोगों का सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन जारी रहा। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई। प्रशासन पर आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया। कहना था कि लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन डीएम की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। तय हुआ कि पांच नवंबर को गोदी तिराहे से चौखुटिया बाजार क्रांतिवीर चौक तक चार किलोमीटर की आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।