Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsVibrant Annual Celebration at Veer Shiva School Honors Students and Showcases Cultural Performances

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा

वीर शिवा स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ नगर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 23 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा

चौखुटिया, संवाददाता। वीर शिवा स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं, मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। रविवार को वीरशिवा स्कूल के परिसर में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रेवती देवी, थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी, अनिल शाही, स्कूल संस्थापक निरुपमा भट्ट, अध्यक्ष चेयरपर्सन तिलक राज तलवार, अध्यक्ष निरूपेंद्र तलवार, मुस्कान तलवार, स्कूल की अकेदमिक डायरेक्टर दीपिका विल्सन व प्रधानाचार्या शारदा सूद ने किया। बच्चों की ओर से सब्जियों की उपयोगिता वह महत्व पर वेजिटेबल डांस, फोन से होने वाली हानि पर मोबाइल एक्ट नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। राजस्थान संस्कृति व पंजाबी नृत्य भांगड़ा, गिद्दा प्रस्तुत किया। वहीं, बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए और शिक्षा को बढ़ावा देने के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। शिक्षा के कार्यक्रम वार्षिक उत्सव में आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा पिछले वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम नंबरों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं जिया चौहान, शुभम अटवाल, तरुण देशवाल, खुशी काण्डपाल को सम्मानित भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें