खीराकोट के प्राइमरी स्कूल में की तोड़-फोड़
सोमेश्वर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीराकोट में शरारती बच्चों ने विद्यालय भवन की खिड़कियों में तोड़-फोड़ कर दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता...
सोमेश्वर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीराकोट में शरारती बच्चों ने विद्यालय भवन की खिड़कियों में तोड़-फोड़ कर दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता रावत ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बीते सोमवार को शरारती अज्ञात बच्चों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीराकोट के भवन की खिड़की तोड़ दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता रावत ने बताया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यालय आज कल बंद है। इस कारण उन्हें ग्रामीणों की सूचना पर मामले की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई। इधर, थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देश पर उपनिरीक्षक भूपेंद्र मेहता ने विद्यालय का मौका मुआयना किया। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।