Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUttarakhand Teachers Union Demands Urgent Solutions from Chief Minister

अल्मोड़ा में समस्याओं के निदान नहीं होने पर रोष

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कई समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने फारगो नियमावली के निरस्तीकरण, स्थानांतरण में काउंसलिंग, और विभिन्न विभागों में रिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 10 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में समस्याओं के निदान नहीं होने पर रोष

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। समस्याओं का निदान नहीं होने पर रोष जताया। फारगो नियमावली निरस्त, स्थानांतरण में काउंसलिंग कराने आदि की मांग की। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से कई समस्याओं का अब तक निदान नहीं हो सका है। उन्होंने फारगो नियमावली निरस्तीकरण, स्थानांतरण में काउंसलिंग कराने, हर जिले में 60 फीसदी सुगम व 40 फीसदी दुर्गम स्थान करने, अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत पति-पत्नी व शासकीय विद्यालयों में कार्यरत पति-पत्नी की स्थिति होने पर स्थानांतरण एक्ट में प्राविधान करने, सभी विभागों में रिक्त पदों की पद पूर्ति करने, नए स्थानांतरण सत्र में दिसंबर तक सभी पदों पर पदोन्नति व अप्रैल तक सभी पदों पर स्थानांतरण की सुविधा की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गुसाईं, उपाध्यक्ष महेश आर्य, संगठन मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा, संयुक्त मंत्री ललित मोहन भट्ट, कोषाध्यक्ष शशि पांडेय, ऑडिटर गणेश राज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें