Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाUttarakhand Sanskrit Academy Holds Seminar to Promote Sanskrit Language

‘संस्कृत को जनसामान्य भाषा बनाने को करने होंगे प्रयास

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ने हरिद्वार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने संस्कृत को जनसामान्य भाषा बनाने के लिए प्रयासों की बात की। एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने संस्कृत की उपयोगिता पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 13 Nov 2024 08:38 PM
share Share

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। एडम्स बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी ने वक्ताओं ने संस्कृत को जनसमान्य भाषा बनाने के लिए प्रयास करने की बात कही। इससे पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शुभारंभ करते हुए एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने कहा कि हमें आधुनिक युग में संस्कृत भाषा की उपयोगिता पर कार्य करना होगा। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने वर्तमान पीढ़ी को संस्कृत भाषा का अध्ययन कराने पर जोर दिया। आचार्य प्रकाश जांगी ने कहा कि संस्कृत भाषा में सभी विषयों का समावेश है। सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश ने कहा कि विद्यालय स्तर पर संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिले इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। संचालन जिला संयोजक हेम चन्द्र जोशी एवं डॉ कैलाश नयाल ने किया। यहां प्रधानाचार्या एस तिमोथी, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ धारा बल्लभ पांडेय, जनार्जन तिवारी, डॉ संकर्षण त्रिपाठी, डॉ हिमांशु पंत, सुशील तिवारी, नितिन वर्मा, दीप चंद्र पांडे, ललित मोहन तिवारी, तारा दत्त, राजू महरा, नारायण भट्ट, मनीषा भट्ट, एबी पांडे, नीरू पांडेय, प्रेमा गढ़कोटी, भुवन चंद्र जोशी, इन्द्रा बिष्ट, नितेश काण्डपाल, गिरीश चंद्र पांडे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें