Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUttarakhand Board Intermediate Exams 2631 Students Appear for Accounting and Geography

अल्मोड़ा में 2631 ने दी लेखाशास्त्र और भूगोल की परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई, जिसमें कुल 2631 छात्रों ने भाग लिया। लेखाशास्त्र में 79 और भूगोल में 2552 छात्रों ने परीक्षा दी। 2663 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 32...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 25 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में 2631 ने दी लेखाशास्त्र और भूगोल की परीक्षा

जिले के विभिन्न केंद्रों में मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की लेखाशास्त्र और भूगोल विषय की परीक्षा हुई। कुल 2631 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। मंगलवार को भी जिले में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं जारी रहीं। परीक्षा में कुल 2663 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 2631 ने परीक्षा दी और 32 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इंटरमीडिएट लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा में 82 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 79 ने परीक्षा दी। तीन छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। इंटरमीडिएट भूगोल विषय की परीक्षा के लिए 2581 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 2552 ने परीक्षा दी और 29 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हाईस्कूल उर्दू विषय के लिए एक भी छात्र पंजीकृत नहीं था। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें