Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाUnified Pension Scheme Protests Continue as Personnel Demand Old Pension

‘पुरानी पेंशन नहीं मिलने तक डटे रहेंगे

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ कार्मिकों ने प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और पुरानी पेंशन की मांग की। एनएमओपीएस के सदस्यों ने चेतावनी दी कि वे तब तक डटे रहेंगे जब तक पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 5 Sep 2024 08:24 PM
share Share

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में गुरुवार को भी कार्मिकों ने प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। पुरानी पेंशन नहीं मिलने तक डटे रहने की चेतावनी दी। गुरुवार को भी एनएमओपीएस के सदस्यों का विरोध जारी रहा। जिले के विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन की मांग की। यहां विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन में पुष्कर सिंह भैसोड़ा, अमरनाथ रजवार, धीरेंद्र कुमार पाठक, गणेश भंडारी, भूपाल चिलवाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, गजेंद्र कुमार पाठक, डीके जोशी, पीसी जोशी, राम सिंह कार्की, भगवंत सिंह रावत, भाष्कर भट्ट, रमेश बोरा कमलेश जोशी, आनंद बल्लभ काण्डपाल, ललित तिवारी, हरीश सिंह, चंदन रावत, दीपक जोशी, निर्मल कुमार, सुंदर सिंह बोरा, वीरेंद्र बिष्ट, केएन काण्डपाल, गणेश राज, निशा पंत, करन, ललित मोहन मिश्रा, नंदन जोशी, मुकेश जोशी, पान सिंह मेर, पुष्पा काण्डपाल, देवेंद्र अधिकारी, सुरेश चंद्र जोशी, ताजिम, मोहित पांडेय, दीपिका मिश्रा, भुवन जोशी, बलवंत तड़ागी, सुमित कनवाल, राजीव, दुर्गा सिंह नेगी, महेंद्र भोज, सुरेंद्र, डॉ. ललित पाठक, मीता वर्मा, मोहन सिंह लटवाल, दीप चंद्र, शिव दत्त पांडेय, जितेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप वर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें