अवैध गांजे के साथ यूएस नगर के दो तस्कर गिरफ्तार

सल्ट क्षेत्र से अवैध गांजा खरीद कर काशीपुर बेचने ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़ी गई गांजे की कीमत करीब 48 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाWed, 19 Dec 2018 06:31 PM
share Share

सल्ट क्षेत्र से अवैध गांजा खरीद कर काशीपुर बेचने ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़ी गई गांजे की कीमत करीब 48 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक यूएसनगर के रहने वाले है।

मादक व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए जनपद में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। बुधवार को भतरौंजखान व भिकियासैंण पुलिस तथा एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ) टीम की ओर से चेकिंग अभियान में आरोपी रिंकू पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम रामनगर काशीपुर के कब्जे से एक बैग में 4.530 किलोग्राम अवैध गांजा व आरोपी पवन कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम महुवाखेड़ा गंज थाना आईटीआई यूएस नगर के कब्जे से एक बैग में 7.332 किलो ग्राम अवैध गांजा कुल 11 किलो 862 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 48 हजार रुपये है। पुलिस ने भतरौंजखान थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष भतरौंजखान ओमप्रकाश नेगी ने बताया की रिंकू व पवन अपनी मोटर साइकिल से ग्राम गुलाड़ राजस्व क्षेत्र सल्ट से अवैध गांजा खरीद कर काशीपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने तस्करी में लिप्त वाहनों को सीज कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने इस वर्ष अभी तक 398.239 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख 23 हजार 528 है। टीम में एसआई इन्द्र सिंह ढैला, कांस्टेबल शाहिद, दिनेश, जयशंकर, भूपेंद्र पाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें