Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाTwo Sentenced to Over 10 Years in Prison for Ganja Smuggling in India

गांजा तस्करी में दो को दस साल दो माह कठोर करावास

गांजा तस्करी के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे ने दो लोगों को 10 साल 2 माह की कठोर सजा सुनाई। पुलिस ने नवंबर 2022 में चित्तौड़खाल के चेकिंग अभियान के दौरान 30 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 21 Nov 2024 08:14 PM
share Share

गांजा तस्करी के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे की अदालत दो लोगों को दस साल दो माह कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा ने बताया कि मामला नवंबर 2022 का है। पुलिस चित्तौड़खाल के चेकिंग अभियान पर थी। इस दौरान सराइखेत की ओर से आ रही एक कार की तलाशी ली गई। कार में तीन लोग सवार थे। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट से तीन कट्टे बरादम हुए। तलाशी लेने पर कट्टों से 30 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। विवेचना अधिकारी ने आरोप पत्र न्यायालय में पेश किए। मामले की सुनवाई विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में चली। दस्तावेज और साक्ष्य न्यायालय में पेश किए गए। तमाम गवाहों के बाद न्यायाधीश ने अभियुक्त सुरेश राम पुत्र लालू राम और सुरेश राम पुत्र कल्याण राम निवासी रूडौली थाना सल्ट को दोषी पाया और दस साल दो माह की सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें