Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTwo Self-Proclaimed Soldiers Threaten Woman with Spade and Pickaxe in Chaukutia

चौखुटिया में स्वयं को फौजी बताने वाले दो युवकों ने महिला को दौड़ाया

चौखुटिया में दो युवकों ने खुद को फौजी बताकर एक महिला को फावड़ा और गैंटी के साथ दौड़ाया। महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना के दस दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों ने महिला को जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 26 April 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
चौखुटिया में स्वयं को फौजी बताने वाले दो युवकों ने महिला को दौड़ाया

चौखुटिया। स्वयं को फौजी बताने वाले दो युवकों ने हाथ में फावड़ा व गैंटी लेकर महिला को दौड़ाया। महिला ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। घटना से भयभीत महिला ने दस दिन बाद शुक्रवार को चौखुटिया थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चुकानौली गनाई, चौखुटिया निवासी उमा देवी ने पुलिस 15 अप्रैल को पुलिस को तहरीर सौंपी थी। कहना है कि 15 अप्रैल को वह घर पर थी। इस दौरान मुकेश और कमलेश नामक दो युवक उनकी जमीन पर पानी की लाइन बिछा रहे थे। उनके मना करने पर दोनों गाली गलौज पर उतर आए। फावड़ा और गैंटी लेकर उन्हें मारने आ गए। उन्होंने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने स्वयं को फौजी बताते हुए देख लेने की बात कही। घटना की जानकारी उन्होंने पति और सास-ससुर को दी। इसके बाद भी आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। अब हिम्मत जुटाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। मामले में एसओ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें