Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाTwo-Day Entrepreneurship Development Workshop Begins in Dwarahat s Government Model Inter College
‘बच्चों में उद्यशील मानसिकता जरूरी
द्वाराहाट के राजकीय आदर्श इंटर कालेज बग्वालीपोखर में कौशलम् पाठ्यक्रम की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। वक्ताओं ने बच्चों में उद्यमशील मानसिकता के महत्व पर जोर दिया। प्रमुख उपस्थितियों में प्रधानाचार्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 27 Aug 2024 11:01 PM
Share
द्वाराहाट। उद्यमिता विकास से जोड़ने के लिए कौशलम् पाठ्यक्रम की दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को राजकीय आदर्श इंटर कालेज बग्वालीपोखर में शुरू हुई। वक्ताओं ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा धरातल पर लागू करने के लिए बच्चों में उद्यमशील मानसिकता जरूरी है। यहां प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी अजय जोशी, नयन सिंह पांगती, रोहिताश सिंह अधिकारी, विनोद सिंह बोरा, नवीन मठपाल, प्रकाश जोशी, विनोद पपने, प्रदीप तिवारी, ममता उप्रेती, पूरन कोली, दीपा घुघत्याल, शुचि गिरि, शैलजा रावत, भावना पंत, चित्रा पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, दिवाकर जोशी, जगमोहन जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।