Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraining for Municipal Election Officials 350 Personnel Trained on Voting Procedures

अल्मोड़ा में मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

नगर निकाय चुनाव के लिए 350 कार्मिकों को मतदान की प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बैलेट पेपर और मतपत्र पेटियों के उपयोग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का आयोजन उदय शंकर नृत्य अकादमी में हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 17 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

नगर निकाय चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 350 कार्मिकों को शुक्रवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें बैलेट पेपर से मतदान की बारीकियां समझाई गईं। उदय शंकर नृत्य अकादमी में हुए शिविर में कार्मिकों को मतपत्र पेटियों को खोलने एवं बंद करने के तरीके बताए गए। इसके अलावा मतपत्र पेटी, बैलेट पेपर, नमूना, मतदाता सूची आदि के बारे में जानकारी दी। यहां नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एसके पंत, नोडल अधिकारी कार्मिक चंदन बिष्ट, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, अशोक कुमार, हेम जोशी, विनोद राठौर थे। इस दौरान कर्मचारियों के लिए डीएम आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में उज्जवल स्वायत्त सहकारिता धामस ने भोजन की व्यवस्था की। जिसमें स्थानीय उत्पादों का प्रयोग किया गया। डीएम ने बताया कि इससे महिलाओं की आजीविका को सुधारी जा रही है। साथ ही उन्हें नए अनुभव मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें