Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraining for Local Body Election Counting 320 Personnel Prepared

मतगणना सुपरवाइजर और सहायकों समेत 320 को दिया प्रशिक्षण

निकाय चुनाव के लिए 320 कार्मिकों को शनिवार को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। उदय शंकर नाट्य अकादमी में सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनरों ने सभी बारीकियों को सिखाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 18 Jan 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on

निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों समेत 320 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को चुनाव की सभी बारीकियां सिखाई गई। शनिवार को उदय शंकर नाट्य अकादमी में 320 कार्मिकों का सैद्धांतिक व व्याहारिक प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों ने चुनाव की बारीकियों को जाना और मतगणना के तरीकों को समझा। मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों को चुनाव की सभी बारीकियां सिखाई। इस दौरान सभी अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही निर्वाचन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए विभिन्न प्रावधानों को बताया। डीएम आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन व परियोजना प्रबंधक हीमोत्थान राजेश मठपाल की देख रेख में चुनाव संबंधित प्रशिक्षणों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई। यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एसके पंत, नोडल अधिकारी कार्मिक चंदन बिष्ट, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज, अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, डायट प्रवक्ता हेम जोशी, विनोद राठौर तथा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें