Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTrained D El Ed Youth Demand Immediate Recruitment from Education Minister

डीएलएड प्रशिक्षितों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की

अल्मोड़ा के डीएलएड कर चुके छात्रों ने ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन डीएलएड प्रशिक्षितों ने भर्ती प्रक्रिया करने की मांग की डीएलएड प्रशिक्षितों ने भ

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 6 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
डीएलएड प्रशिक्षितों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की

अल्मोड़ा, संवाददाता। डीएलएड प्रशिक्षित युवाओं ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी नियुक्ति नहीं होने पर नाराजगी जताई। प्रशिक्षुओं ने जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मिले डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार की ओर से तीन से चार चरणों में काउंसिलिंग कराई गई थी, लेकिन अब भी सभी रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो सकी है। दूरस्थ क्षेत्रों के प्राथमिक स्कूल आज भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान से द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं की अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। राज्य के करीब 650 डीएलएड प्रशिक्षित युवा नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। युवाओं ने जल्द से जल्द सरकार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। ताकि प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति मिल सके और प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी दूर हो। यहां स्वाति, सिद्धार्थ, आशुतोष, आशीष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें