रोडवेज बस में बैठे छात्र का खिड़की से टकराया सिर, मौत
गुरुवार को रानीखेत से देहरादून जा रही बस में 21 वर्षीय छात्र रोहित रावत का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित रावत पीजी...

गुरुवार अपराह्न रानीखेत से देहरादून जा रही रोडवेज बस में बैठे एक छात्र का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया। हादसे के बाद छात्र को पन्याली अस्तपाल के बाद रानीखेत राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्याल्दे ब्लॉक के सराईखेत मटखानी निवासी 21 वर्षीय रोहित रावत पुत्र दान सिंह रावत रानीखेत पीजी कॉलेज में पढ़ाई करता था। गुरुवार अपराह्न साढ़े तीन बजे रोडवेज बस से देहरादून जा रहा था। बस में रोहित का जी मिचलने लगा। इसके चलते उसने अपना सिर बस की खिड़की से बाहर कर लिया। नगर से कुछ दूर पन्याली के पास तीव्र मोड़ पर वह अपना संतुलन खो बैठा और उसका सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया। खिड़की का शीशा टूटने के बाद उसका सिर बस के एंगल से टकरा गया। छात्र की चीख सुन बस के चालक ने तत्काल बस रोक दी और छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को रोडवेज बस से ही रानीखेत राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे भी चोट है। वहीं कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।