एनसीसी मैदान के पास पार्क होंगे भारी व व्यावसायिक वाहन
यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर केंट, पुलिस और प्रशासन की बैठक यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर केंट, पुलिस और प्रशासन की बैठक
रानीखेत, संवाददाता। बेलगाम हो चुकी नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस, छावनी परिषद और प्रशासन हरकत में आ गया है। अतिक्रमण और यातायात समस्या के निराकरण को लेकर सोमवार को संयुक्त बैठक हुई। तय हुआ कि नरसिंह मैदान से लेकर सोमनाथ मैदान तक खड़े भारी और व्यावसायिक वाहनों को एनसीसी मैदान के समीप तथा नेहरू रोड के पास पार्क किया जाएगा। नगर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। कई दुकानदार सड़क तक सामान फैला देते हैं, अतिक्रमण के चलते सड़क सिकुड़ जाती है। छावनी कार्यालय सभागार में हुई बैठक में पार्किंग व्यवस्था सुधारने पर सहमति बनी। नगर में दो पहिया वाहनों के लिए सब्जी मंडी के पीछे और सीतापुर आंख अस्पताल के समीप पार्किंग चिन्हित की गई। नरसिंह से सोमनाथ मैदान वाली सड़क पर खड़े वाहन पार्किंग स्थल नहीं बनने तक वैकल्पिक तौर पर एनसीसी मैदान के पास पार्क होंगे। दीपावली के मौके पर बाजार में मुख्य मार्ग पर लगने वाले फड़ों और अस्थायी दुकानों को हटाया जाएगा। फड़ों के लिए स्थल चयनित होंगे। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और सीईओ कुणाल रोहिला ने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों सहित तमाम लोगों से सहयोग मांगा। बैठक में नामित सदस्य मोहन नेगी, एआरटीओ निर्मला आर्या, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक पंत, संदीप गोयल, स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह, चंदन कुमार, सोनू सिद्धिकी आदि थे।
जीरो जोन और अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू
रानीखेत। बैठक में तय हुआ कि बाजार क्षेत्र के कुछ हिस्सों को जीरो ज़ोन घोषित किया जाएगा। इन स्थानों पर वाहनों पार्किंग को मंजूरी नहीं दी जाएगी। बाद में छावनी परिषद के कर्मचारियों ने जेई गोपाल बिष्ट के नेतृत्व में गांधी चौक क्षेत्र में दुकानों की नाप जोख भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।