सोमेश्वर में एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन जाम में फंसे
बुधवार को मुख्य बाजार से गिरछिना तक जाम ने लोगों को परेशान किया। एम्बुलेंस और स्कूल बसें फंस गईं, जिससे यात्रियों को कठिनाई हुई। सोमेश्वर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन ठोस समाधान नहीं निकला...
बाजार में जाम लगना आम हो गया है। लेकिन बुधवार को मुख्य बाजार से गिरछिना तक लगे जाम ने सर्दियों में लोगों को पसीने छुड़ा दिए। जाम में एंबुलेंस, स्कूल बस सहित यात्री और भार वाहन फंसे रहे। इससे यात्रियों सहित अन्य को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमेश्वर के मुख्य बाजार में अक्सर जाम की समस्या पैदा होती है। यहां से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रानीखेत, द्वाराहाट, कौसानी, ग्वालदम और बागेश्वर के लिए यातायात संचालित होता है। इसके बाद भी समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय नहीं निकाले जा सके हैं। बुधवार को मल्ली बाजार के मुख्य चौराहे और गिरछिना रोड में लगभग 45 मिनट तक वाहनों के पहिए थमे रहे। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें जमा हो गईं। जाम में एम्बुलेंस, स्कूल बसों के साथ यात्री वाहन और ट्रक, कैंटर फंसे रहे। जाम में फंसने से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस के लिए भी जाम को खोलना आसान नहीं रहा। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के निर्देश के बाद आड़े तिरछे वाहनों को हटाया गया। तब जाकर आवाजाही सुचारू हो सकी। वहीं, जाम की समस्या से निपटने के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग को लेकर टैक्सी यूनियन और व्यापार मण्डल के साथ तहसील और पुलिस प्रशासन के साथ बैठकें भी हुई हैं, लेकिन समस्या का हल आज तक नही निकल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।