‘एनएच से परेशान यात्रियों की सुध नहीं ले रहा प्रशासन
उपपा ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आवाजाही में बाधा पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि क्वारब की पहाड़ी में दरकने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते...
उपपा ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आवाजाही प्रभावित होने पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि क्वारब की पहाड़ी से प्रभावित हो रहे यातायात का असर आम लोगों पर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ठोस समाधान ढूंढने की बात कही है। केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी का कहना है कि क्वारब की पहाड़ी दरकने से आम जनमानस को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के लिए कई लोग इसी रूट से आवाजाही करते हैं। बार-बार आवाजाही बंद होने से लोग परेशान हैं। कहा कि वैकल्पिक मार्गों से जाने वाले यात्रियों व ग्रामीणों से चालक भारी भरकम किराया वसूल रहे हैं। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र क्वारब में हनुमान व शिव मंदिर के पास नदी में पैदल पुलिया बनाने की मांग की है, जिससे लोग सड़क के उस पार जा सकें। इससे लोग तय समय पर अपने गंतव्यों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें चालकों की मनमानी से निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।