कैंट और पुलिस मिलकर सुधारेगी यातायात व्यवस्था
रानीखेत में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए छावनी परिषद और पुलिस मिलकर प्रयास करेंगे। बाजार में दोपहर के समय जाम की समस्या बढ़ गई है, जो दुकानदारों और पार्किंग की अव्यवस्था के कारण हो रही है।...
नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को दूर करने के लिए छावनी परिषद पुलिस के साथ मिलकर शीघ्र ही सड़कों पर उतरेगी। तमाम कोशिशों के बावजूद यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। केमू स्टेशन से लेकर रोडवेज स्टेशन तक पूरे बाजार में दोपहर के वक्त कई बार जाम लग रहा है। इससे लोग परेशान हैं। पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर रानीखेत में साल भर पर्यटन सीजन चलता है। नगर में जाम लगने का प्रमुख कारण सड़क तक सामान फैलाने वाले दुकानदार और आड़े-तिरछे खड़े करने वाले दोपहिया वाहन हैं। हालांकि बाजार में पुलिस द्वारा कई बार चालान काटे गए। छावनी परिषद सड़क किनारे खड़े पुराने वाहनों को जब्त करती रही है, इसके अलावा फड व्यापारियों को भी हिदायत दी जाती है। जाम के चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि रोडवेज की बसों के लिए वन वे नियम लागू नहीं हैं। जिस कारण कारण अधिकांश जाम लगता है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भगवंत नेगी ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।