Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाTraffic Chaos in Ranikhet Authorities to Collaborate for Solutions

कैंट और पुलिस मिलकर सुधारेगी यातायात व्यवस्था

रानीखेत में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए छावनी परिषद और पुलिस मिलकर प्रयास करेंगे। बाजार में दोपहर के समय जाम की समस्या बढ़ गई है, जो दुकानदारों और पार्किंग की अव्यवस्था के कारण हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 19 Nov 2024 08:13 PM
share Share

नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को दूर करने के लिए छावनी परिषद पुलिस के साथ मिलकर शीघ्र ही सड़कों पर उतरेगी। तमाम कोशिशों के बावजूद यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। केमू स्टेशन से लेकर रोडवेज स्टेशन तक पूरे बाजार में दोपहर के वक्त कई बार जाम लग रहा है। इससे लोग परेशान हैं। पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर रानीखेत में साल भर पर्यटन सीजन चलता है। नगर में जाम लगने का प्रमुख कारण सड़क तक सामान फैलाने वाले दुकानदार और आड़े-तिरछे खड़े करने वाले दोपहिया वाहन हैं। हालांकि बाजार में पुलिस द्वारा कई बार चालान काटे गए। छावनी परिषद सड़क किनारे खड़े पुराने वाहनों को जब्त करती रही है, इसके अलावा फड व्यापारियों को भी हिदायत दी जाती है। जाम के चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि रोडवेज की बसों के लिए वन वे नियम लागू नहीं हैं। जिस कारण कारण अधिकांश जाम लगता है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भगवंत नेगी ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें