Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाTourism Development in Ranikhet Citizens Urge District Magistrate for Action

डीएम से लगाई सैलानी नगरी के पर्यटन विकास की गुहार

सैलानी नगरी के पर्यटन विकास के लिए अब लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। सोमवार देर शाम जिलाधिकारी ने यहां तहसील सभागार में जनप्रतिनिधियों और नागि

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 29 Oct 2024 07:34 PM
share Share

सैलानी नगरी के पर्यटन विकास के लिए अब लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। सोमवार देर शाम जिलाधिकारी ने यहां तहसील सभागार में जनप्रतिनिधियों और नागिरकों के साथ बैठक कर रानीखेत के विकास पर चर्चा की। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने भी अधिकारियों को जन समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र का पर्यटन विकास ठप सा हो गया है। मनोरंजक स्थलों के अभाव में सैलानी यहां टिक नहीं रहे हैं। पर्यटक स्थलों के विकास की मांग की गई। रानीखेत से अल्मोड़ा तक बस सेवा, सीवर लाइन की व्यवस्था और लावारिश पशुओं की समस्याएं उठाई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सार्थक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है। इस दौरान स्वीकृत खेल स्टेडियम के लिए भूमि चयन का मुद्दा भी उठा। इस संबंध में शीघ्र ही जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ बैठक करने पर सहमति बनी। तहसील कार्यालय के सुधारीकरण पर चर्चा हुई। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, कैंट के एकल सभासद मोहन नेगी, व्यापार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष चौधरी, महासचिव संदीप गोयल, प्रीति पंत आदि थे। डीएम ने कहा कि लोकल सब्जी की बिक्री के लिए हाट लगाने के प्रयास होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें