आज रैमजे इंटर कॉलेज में नही होगा टीकाकरण
जिले में टीकाकरण अभियान जारी है। सोमवार को जिले के 16 केंद्रों में युवाओं का टीकाकरण होगा। वहीं 13 केंद्र 45 साल से अधिक उम्र के...
अल्मोड़ा जिले में टीकाकरण अभियान जारी है। सोमवार को जिले के 16 केंद्रों में युवाओं का टीकाकरण होगा। वहीं 13 केंद्र 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण को चयनित किए गए है। हालाकि सेनेटाइजेशन के चलते आज यानी सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित रैमजे इंटर कॉलेज में टीकाकरण नही होगा। रैमजे में बनाए गए टीकाकरण केंद्र को सेनेटाइज किया जाएगा।
आज इन केंद्रों में लगेगा युवाओं को टीका
उदय शंकर नाटय अकादमी, भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, राइंका धौलछीना, बाबा हैड़खान रानीखेत, एचएम संस्थान अल्मोड़ा, कन्या इंटर कॉलेज जैंती, जीआईसी दन्या, जीआईसी लमगड़ा, जीआईसी गनाई, जीआईसी देवायल, जीआईसी भैकियासैंण, जीआईसी स्याल्दे, पॉलिटक्निक ताकुला, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट, प्राइमरी स्कूल सोमेश्वर, मिशन स्कूल रानीखेत,
45 साल से अधिक उम्र के लोगों का इन केंद्रों में होगा टीकाकरण
बाड़ेछीना, द्वाराहाट, धौलादेवी, सल्ट, हवालबाग, लमगड़ा, ताकुला, ताड़ीखेत, चौखुटिया, भिकियासैंण, देघाट, एचएम संस्थान अल्मोड़ा, रानीखेत सिविल अस्पताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।