मरचूला में बाघ व गुलदार की धमक, वन विभाग का अलर्ट
दो दिनों से लगातार दिख रहे बाघ और गुलदार ने क्षेत्र में बढ़ाई दहशत मरचूला में बाघ व गुलदार धमक, वन विभाग का मरचूला में बाघ व गुलदार धमक, वन विभाग का
सल्ट, संवाददाता। ब्लॉक के मरचूला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ और तेंदुए की गतिविधि सामने आने से जहां स्थानीय लोग दहशत में हैं, वहीं वन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है। साथ ही वनकर्मी गश्त में जुट गए हैं। इन दिनों रामनगर के कार्बेट और सल्ट के मोहान में बाघ व गुलदार का आंतक बहुत बढ़ गया है। शुक्रवार को गुलदार ने कुछ राहगीरों की गाड़ी के आगे बैठकर दस मिनट के लिए यातायात रोक दिया। दूसरी तरफ से एक अन्य वाहन के आने के बाद गुलदार रास्ते से हटा। बिना आधिकारिक पुष्टि के यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शनिवार को पानी धारे के नजदीक पुल के नीचे नदी में एक मृत गाय के मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को आशंका है कि गाय को गुलदार ने मारा है। इसके अलावा बाघ की भी चहलकदमी दिखाई दे रही है। उन्होंने कालागढ़ टाइगर रिजर्व में पड़ने वाले मंदाल रेंज और अल्मोड़ा वन प्रभाग के जौरासी रेंज के वन कर्मियों को सूचना दी। मंदाल रेंज से वन आरक्षी विवेक वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लावारिस गाय का निस्तारण किया। इसके बाद टीम ने क्षेत्र के सांकर, जमरिया, बलूली सहित अन्य गांव में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों के साथ बैठक कर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। दूसरी तरफ जौरासी रेंज के फॉरेस्ट गार्ड भरत सिंह ने भी अपनी टीम के साथ झड़गांव, कूपी, बन्द्राण आदि गांव में लोगों को जागरूक किया। टीम में मंदाल रेंज के विवेक वर्मा, जगदीश शर्मा , देवेन्द्र सिंह, अनूप गोस्वामी जयदीप, भरत सिंह आदि थे।
इन दिनों बाघ और गुलदार की गतिविधियां बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। यह समय इनका प्रजनन काल का होता है। इस वजह से बाघ या गुलदार अधिक हमलावर हो जाते हैं। मरचूला में गाय को मारने की सूचना पर टीम को क्षेत्र में तैनात कर दिया है। गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाए।
अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकार, सीटीआर, मंदाल रेंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।