Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsThousands of Devotees Flock to Jageshwar Dham for Sawan s Final Monday

श्रावण मास खत्म होने के बाद भी जागेश्वर में भक्तों का रैला

रविवार को जागेश्वर धाम पहुंचे पांच हजार से अधिक भक्त रविवार को जागेश्वर धाम पहुंचे पांच हजार से अधिक भक्त रविवार को जागेश्वर धाम पहुंचे पांच हजार स

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 Aug 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को जागेश्वर धाम पहुंचे पांच हजार से अधिक भक्त भक्तों ने लंबे इंतजार के बाद बाबा की चौखट पर नवाए शीष

मैदानी क्षेत्रों में सोमवार को होता है सावन का अंतिम दिन

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। पर्वतीय पंचांग के मुताबिक 15 अगस्त को श्रावण मास खत्म हो गया है। इसके बाद भी जागेश्वर धाम में भक्तों की आमद में कोई कमी नहीं आई है। रविवार के अवकाश में सैकड़ों की संख्या में भक्त जागेश्वर धाम पहुंचे।

दरअसल, मैदानी क्षेत्रों के लोग पक्ष के हिसाब से सावन माह मानते हैं। मैदानी क्षेत्रों के लोगों के हिसाब से 19 अगस्त यानी अंतिम सोमवार को सावन माह होगा। इसीलिए इन दिनों जागेश्वर धाम में खासतौर पर यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। मेले में अब भी फड़ सजे हुए हैं। भंडारों की भी लगातार बुकिंग जारी है। रविवार को लोगों ने जागेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। लोगों ने शिव लिंग पर दूध और जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। पुजारियों ने भक्तों को जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, हनुमान मंदिर, पुष्टि माता, महामृत्युंजय बाबा और बटुक भैरव की पूजा कराई। मुख्य पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चन्द्र भट्ट, पंडित कस्तुवानंद भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, पंडित दयाकिशन भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, पंडित हंशादत्त भट्ट, पंडित चन्द्रशेखर भट्ट, पंडित तारादत्त भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट, पंडित लोकेश भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट, पंडित जगदीश भट्ट और पंडित विनोद भट्ट पूजा कराने में जुटे रहे।

आज भी भीड़ उमड़ने की उम्मीद

जागेश्वर धाम में सोमवार को भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। रविवार को अवकाश पर काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे। इसके बाद सोमवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से अब भी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं। पार्किंग से लेकर जागेश्वर तक जगह-जगह पुलिस जवान तैनात हैं।

जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी काफी संख्या में भक्त पहुंचे। पुलिस जवान पार्किंग स्थल से लेकर जागेश्वर मंदिर तक व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।

- विजय नेगी, थानाध्यक्ष दन्या।

19 एएलएम 01पी

परिचय- जागेश्वर में रविवार को बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें