जैंती में बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
लमगड़ा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत दोघोड़िया में आयोजित खुली बैठक में पहुंचे। पहली बार किसी बीडीओ के गांव में पहुंचने पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।...
लमगड़ा के बीडीओ ग्राम पंचायत दोघोड़िया में आयोजित खुली बैठक में पहुंचे। पहली बार किसी बीडीओ के गांव में पहुंचने पर ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने बीडीओ को गांव से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं गिनाई। लमगड़ा ब्लाक के बीडीओ ललित कुमार ने मुख्य सड़क से करीब 9 किमी की दूरी नाप कर सुदूरवर्ती गांव दोघोड़िया में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान गांव में हुई खुली बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ललित कुमार ने ग्रामीणों को गांव के विकास और उनके व्यक्तिगत विकास के लिए अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीण कैसे स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आजीविका चला सकते हैं इसकी भी जानकारी दी। साथ ही महिला समूह और सशक्तिकरण कार्यक्रम को करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान कमला देवी ने बीडीओ को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कर गांव को सड़क से जोड़ने का आश्वासन दिया। संचालन पूर्व ग्राम प्रधान हंसा दत्त मेलकानी ने किया। इस मौके पर बिजली विभाग से बहादुर सिंह नगदली, उद्यान विभाग से धीरज कुमार, गंगा सिंह फर्त्याल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।