अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रादेशिक सेना ने मारी बाजी
कुमाऊं रेजीमेंटल केंद्र रानीखेत में अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में आधा दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान फाइनल मुकाबले में दमदार खेल का...
कुमाऊं रेजीमेंटल केंद्र रानीखेत में अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में आधा दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान फाइनल मुकाबले में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 164 प्रादेशिक सेना ने ट्राफी पर कब्जा किया। केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार वितरण किए। केआरसी रानीखेत में 2 अक्टूबर से अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में 2 कुमाऊं, 8 कुमाऊं, 15 कुमाऊं, केआरसी, 164 प्रादेशिक सेना और 1 नागा कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के फाइनल में 164 प्रादेशिक सेना और 1 नागा पहुंची। फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान फाइनल मुकाबला 164 प्रादेशिक सेना बनाम 1 नागा के बीच खेला गया। जिसमें 164 प्रादेशिक सेना ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 12 अंकों से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाए। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी भी प्रदान की। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर केके मिश्रा, जीएसओ-1 प्रशिक्षण गौरव किचलू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।