Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTermination of Guest Teacher Accused of Minor Abduction and Rape in Chaukhutia

नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्ति

मंगलवार को चौखुटिया के एक गांव में सामने आई थी घटना नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी शिक्षक सेवा समाप्ति नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी शिक्षक सेवा समाप्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 26 Oct 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

चौखुटिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का अपरहण कर दुष्कर्म करने के आरोपी अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्ति कर दी गई है। शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी ने संस्तुति के लिए डीएम को पत्र भेज दिया है। थाना क्षेत्र की एक महिला ने बीते मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर एक स्कूल में अतिथि शिक्षक पद पर तैनात ऊधमसिंह नगर के जसपुर स्थित रायपुर निवासी कमालुद्दीन पर 12 वीं में पढ़ने वाली 17 साल की बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी कमालुद्दीन के खिलाफ अपहरण सहित पॉक्सो 5/6, दुष्कर्म और बीएनएस की धारा 64 ए/ 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी के खिलाफ अब शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। मुख्य शिक्षाधिकारी अत्रेश सयाना की ओर से डीएम को पत्र भेजा गया है। पत्र में लिखा गया है कि आरोपी एक विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में तैनात था। छात्रा से दुष्कर्म के आरोप के बाद अतिथि शिक्षक की सेवा को समाप्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें