8वीं तक की फेल न करने की नीति का शिक्षकों ने किया विरोध

उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन यहां नगर पालिका सभागार में किया गया। गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों को संघ की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने संघ...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाFri, 30 Nov 2018 05:24 PM
share Share

उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन यहां नगर पालिका सभागार में किया गया। गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों को संघ की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने संघ से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने गोष्ठी में शिक्षा के उन्नयन को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संघ से जुड़े पदाधिकारियों व कई शिक्षकों ने अपने व्याख्यान के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया। गोष्ठी में बिना प्रशिक्षण के कक्षा छह में विज्ञान विषय को अग्रेंजी के माध्यम से पढ़ाने, सरकार की कक्षा आठ तक फेल न करने की नीति, शिक्षकों से छात्रवृत्ति के कार्य कराएं जाने का विरोध किया गया। गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षक धन सिंह बिष्ट एवं रेखा पांडे को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। गोष्ठी में प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा, संरक्षक जगत सिंह नेगी, संयुक्त मंत्री पंकज पांडे, जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट, नारायण सिंह भाकुनी, कमलेश जोशी, स्नेहलता बिष्ट, रश्मि रावत, सुरेश नैनवाल, गायत्री बिष्ट, उषापाल, कमला आर्या, माया रावत, संजय टम्टा, नारायण सिंह बिष्ट समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें