स्कूलों में घटती छात्रसंख्या पर शिक्षकों ने जताई चिंता
धौलछीना में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। शिक्षकों ने छात्रसंख्या में कमी पर चिंता जताई। विधायक मनोज तिवारी ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर...
धौलछीना। ब्लॉक संसाधन केंद्र में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक उन्नयन गोष्ठी व अधिवेशन हुआ। गोष्ठी में शिक्षकों ने स्कूलों में घट रही छात्रसंख्या पर चिंता जताई। मौके पर प्राइमरी टीचर एसोसिएशन विकासखंड भैंसियाछाना की कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। शिक्षक उन्नयन गोष्ठी व अधिवेशन का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी ने किया। पहले सत्र में शिक्षा के उन्नयन पर शिक्षकों की ओर से विचार प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयास करने की बात कही। दूसरे चरण में उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन विकासखंड भैंसियाछाना की कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें गोविंद जोशी को ब्लॉक अध्यक्ष, गोकुल दुर्गापाल को महामंत्री, अर्जुन डोबाल को कोषाध्यक्ष, उमेश लोहनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार, बिशन सिंह, नंदन सिंह मेहरा व ऋचा जोशी को उपाध्यक्ष, नीति खेतवाल को महिला उपाध्यक्ष, पंकज नेगी को संयुक्त मंत्री, भूपेश बनकोटी व महिपाल सिंह को उप मंत्री, ललित लोहनी, महताब अंसारी व सुरेश भट्ट को संगठन मंत्री, हेमा पांडे को महिला संगठन मंत्री, विक्रम सिंह, सुरेश चंद्र व स्वेता जीना को प्रचार मंत्री, ममता पोखरिया को प्रचार मंत्री महिला और राकेश पांडे को लेखाकार चुना गया। यहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र पाठक, उमेश मनराल, प्रांतीय पर्यवेक्षक प्रकाश जोशी, जिला पर्यवेक्षक भुवन सिंह सिराड़ी, राकेश मेहरा, आनंद सिंह वाणी, बीआरसी हरीश ढैला, चंद्रशेखर नेगी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश भंडारी, मोहन सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।