टैंकर के पानी से भी नहीं बुझी ग्रामीणों की प्यास
सदे मैहर गांव में शुक्रवार को विभाग की ओर से टैंकर से पानी पहुंचाया गया। लेकिन आबादी अधिक होने के कारण ग्रामीण को 5 से 10 लीटर से अधिक पानी नहीं मिला। कुछ लोगों के पानी के वाहन के पास पहुंचने से पहले...
सदे मैहर गांव में शुक्रवार को विभाग की ओर से टैंकर से पानी पहुंचाया गया। लेकिन आबादी अधिक होने के कारण ग्रामीण को 5 से 10 लीटर से अधिक पानी नहीं मिला। कुछ लोगों के पानी के वाहन के पास पहुंचने से पहले की पानी खत्म हो गया। इस कारण ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भरने को मजबूर होना पड़ा। इससे ग्रामीणों की दिक्कत और अधिक बढ़ गई।
शुक्रवार को विभाग की ओर 4 हजार लीटर पानी सदे गांव के ग्रामीणों को वितरित किया। लेकिन गांव की आबादी 1500 होने के कारण उन्हें जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल सका। जिससे ग्रामीणों को 5 से 10 लीटर ही पानी मिल पाया। महैर गांव में जैसे ही पानी लेकर वाहन पहुंचा। खाली बर्तनों को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एक घंटे के अंदर 4 हजार लीटर पानी खत्म हो गया। सदे गांव निवासी कांति सिंह बिनवाल ने बताया कि उनके गांव सदे में पहुंचने से पहले ही पानी का वाहन वापस चला गया था। मैहर गांव निवासी बहादुर सिंह ने कहा कि लिफ्ट योजना के मूल स्रोत बिनो नदी में पर्याप्त पानी होने के बाद भी विभाग लाइन जोड़ने के बजाय वाहन से पानी भेजने में रकम खर्च कर रहा है। ----------
लोगों में विभाग के खिलाफ गहराया आक्रोश
अल्मोड़ा। सदे मैहर गांव के लोगों ने जल संस्थान पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। लोगों ने कहा नदी के मुख्य स्रोत में पर्याप्त पानी होने के बाद भी जल संस्थान पेयजल लाइन को नहीं जोड़ रहा है। इससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी विभाग की ओर से लाइन को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है।
------------
पालपुर कोटसारी में भी जल संकट से जनता त्रस्त
अल्मोड़ा। पालपुर कोटसारी गांव में भी लोगों को एक सप्ताह तक पीने का पानी पेयजल लाइन के नल से नहीं मिल रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए पेयजल स्रोतों की खाक छान रहे हैं। पालपुर निवासी इंद्र सिंह कत्यूरा ने कहा कि एक माह से नलों में पानी नहीं चल रहा है। लेकिन विभाग की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारी कर्मचारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। ग्रामीणों को आरोप है कि पेयजल लाइन में काम करने के लिए रेगुलर कर्मचारी तैनात नहीं होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, नगर के लोधिया क्षेत्र में भी शुक्रवार को टैंकर से पानी बांटा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।